हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नैनीताल रोड पर जल्द लोगों को ई-चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए नगर निगम ने जगह चिह्नित कर ली है। इसके बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही शहर से गुजरने वाले पर्यटकों के इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। महंगे डीजल-पेट्रोल और आसान रखरखाव के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं हल्द्वानी में ई-चार्जिंग स्टेशन नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में घर से बाहर बैटरी खत्म होने पर चार्ज करना मुश्किल बना रहता है। इसके समाधान के लिए अब नगर निगम ने नैनीताल रोड के तिकोनिया में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि जल्द ही ई-चार्जिंग स्टेशन ...