नई दिल्ली, मई 5 -- नैनीताल रेप केस में उत्तराखंड पुलिस की ओर से आरोपी उस्मान के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा रहा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने कई घंटों तक रेप के आरोपी उस्मान के गैराज को सबूत जुटाने के लिए खंगाला। पांच एक्सपर्ट की मौजूदगी वाली टीम ने आरोपी के सभी तीन वाहनों और गैराज से कई अहम सैंपल जांच के लिए उठाए हैं। पीड़ित नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट से इन सैंपलों की डीएनए मैचिंग की जाएगी। जिसके बाद ही आरोपी के करतूतों की परत उधड़नी शुरू होगी। रुद्रपुर फॉरेंसिक लैब के साइंटिफिक ऑफिसर हेमंत कुमार ने बताया कि उनकी टीम में पुनीता बलौदी, मनीष बिष्ट, प्रदीप और त्रिलोक शामिल रहे। सभी ने मिलकर पहले आरोपी के रुकुट कंपाउंड स्थित घर के गैराज की जांच की। इस दौरान कई सैंपल एकत्र किए गए। इसके बाद उसके ऑल्टो वाहन से भी सबूत जुटाए गए। साथ ही दो अन्य व...