हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता नैनीताल मोटर्स में सोमवार को नई मिड-साइज़ एसयूवी विक्टोरियस का भव्य अनावरण किया गया। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस इस एसयूवी का अनावरण सांसद अजय भट्ट ने किया। नई विक्टोरियस अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने इसे तीन इंजन विकल्पों पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी में पेश किया है। यह कार दस आकर्षक नए रंगों में उपलब्ध होगी। नैनीताल मोटर्स एरेना में लॉन्च कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य नागरिक और ऑटोमोबाइल प्रेमी मौजूद रहे। डायरेक्टर भूपेश अग्र...