नैनीताल, नवम्बर 30 -- नैनीताल। डीएसए मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डीएसए की ओर से स्थानीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 दिसंबर को प्रातः 10 बजे होगा। कार्यक्रम के अनुसार 7 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद उसी दिन दोपहर 3 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वॉलीबॉल सचिव शैलेन्द्र बर्गली ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खेल प्रेमियों, स्थानीय नागरिकों और सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति आवश्यक है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों से मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...