नैनीताल, दिसम्बर 4 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका परिषद नैनीताल के अंतर्गत मल्लीताल स्थित बोट हाउस क्लब पार्क का सौंदर्यीकरण और नवनिर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह पार्क अब देवभूमि रजत जयंती पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। पार्क निर्माण पर कुल 48.69 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर पालिका के इंजीनियर विपिन पुरोहित ने बताया कि राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर हर जिले के नगर निकायों में रजत जयंती पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल के इस पार्क की डीपीआर मंजूरी के बाद 24 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की गई और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्क 10 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और मानकों के अनुरूप है। नए स्वरूप में पार्क में प्रवेश गेट, सुंदर गार्डन, ओपन जिम, ...