हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड की त्रिस्तरीय पंचायतों में लंबे समय से खाली पड़ी ग्राम पंचायत सदस्य सीटों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद नैनीताल जिले में उपचुनाव की सरगर्मी भी अब चरम पर हैं। नैनीताल जिले में 20 नवंबर को ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड मेंबर) की 2268 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही जिले के 330 विजयी प्रधानों को भी आखिरकार कुर्सी मिल सकेगी। अब तक इन प्रधानों का शपथ ग्रहण इस कारण अटका था कि उनके ग्राम क्षेत्रों में वार्ड सदस्य पूर्ण नहीं चुने गए थे। नैनीताल जिले के डीपीआरओ सुरेश बेनी के अनुसार, मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि 22 नवंबर को मतगणना होगी। जिले में कुल 475 ग्राम प्रधान सीटें हैं, जिनमें से दो तिहाई वार्ड सदस्य न होने से ग्राम पंचायतें अधूरी थीं। वहीं, हल्द्वानी ...