नैनीताल, मई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। लीलाधर भट्ट कल्याण समिति उत्तराखंड एवं मंच आर्ट एंड थिएटर डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से ग्रीष्म नाट्य महोत्सव जारी है। बीएम शाह ओपन एयर थियेटर में बुधवार को मंच आर्ट एंड थिएटर डेवलपमेंट सोसाइटी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि महोत्सव 30 मई तक चलेगा। डायरेक्टर इदरीश मलिक ने बताया कि महोत्सव में उत्तराखंड के स्थानीय और विभिन्न स्थानों से आए कलाकार, लोक कलाकार और सांस्कृतिक समूह प्रस्तुति देंगे। इस दौरान शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी। अब तक दिल्ली की फाइव एलिमेंट्स की टीम ने अपना प्रसिद्ध नाटक 'पड़ोसन का मंचन किया है। महोत्सव में विभिन्न स्थानों से नाटक दल प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान राजेश आर्या, एचएस राणा, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, विनोद देशपांडे, ओशीन मलिक, सुमन कीर्ति, नीरज डालाकोटी, रोहित वर्मा, प...