नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बुधवार को अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय किया गया कि 24 सितंबर को डीएसए स्थित बास्केटबॉल मैदान में हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। रमा भट्ट को संयोजक, दीपिका बिनवाल, सीमा सेठ और अनुराधा भट्ट को सहसंयोजक बनाया गया है। संयोजक रमा भट्ट ने बताया की डांडिया नाइट में सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ भी रखे गए हैं। डांडिया नाइट में डांडिया क्वीन के साथ ही फर्स्ट रनर अप, सेकंड रनर अप, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वैलरी, बेस्ट स्टेप, बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट लुक आदि पुरस्कार दिए जाएंगे। जो भी प्रतिभागी डांडिया नाइट में भाग लेना चाहते हैं वो 639828606 एवं 9410749602 पर अपनी एंट्री करवा सकते हैं। प्रवेश शुल्क 50 रुपए रख...