हल्द्वानी, जून 22 -- नैनीताल, संवाददाता। रन टू लिव संस्था ने आगामी 14 सितंबर को होने वाली मानसून मैराथन को लेकर रविवार को न्यू क्लब मल्लीताल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मैराथन की टीशर्ट भी लॉन्च की गई। आयोजकों ने बताया कि थीम "रन फॉर उत्तराखंड" रखी गई है। प्रतियोगिता के दिन 5 होनहार खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। सचिव हरीश तिवारी ने बताया कि मानसून मैराथन 14 सितंबर को होगी। नैनीताल फ्लैट्स मैदान में सुबह 7 बजे से विभिन्न वर्गों में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की मैराथन होगी। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। देश के विभिन्न राज्यों समेत नैनीताल और आसपास के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। केन्या और इथोपिया के खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की भी संभावना है। विजेता धावकों को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार दिया जाएगा। संस्था न...