नैनीताल, सितम्बर 27 -- नैनीताल। नैनीताल में 11 और 12 अक्तूबर तक जिला स्तरीय डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। पोस्टल असिस्टैंट सूरज साह ने बताया कि प्रदर्शनी शैले हॉल नैनीताल क्लब में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें दुर्लभ और आकर्षक डाक टिकटों की प्रदर्शनी के सांथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क प्रति फ्रेम 200 रूपए और एक फ्रेम दोनों साइड 250 रूपए रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...