नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल। सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (सेनि) ने गुरुवार को देहरादून राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने बताया कि सैनिकों के अद्वितीय समर्पण और सेवा भावना को सम्मानित करने के लिए 11 जून को नैनीताल में 'एक शाम सैनिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्यपाल द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल का हिस्सा है। इससे पूर्व, इसी पहल के अंतर्गत देहरादून में भी सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। अब इसे कुमाऊं मंडल में विस्तार देते हुए नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्तराखंड के वीरता पदक प्राप्त सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं प्रदेश में उल्लेखनीय सामाजिक योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जा...