नैनीताल, सितम्बर 30 -- नैनीताल, संवाददाता। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के दुर्गा पूजा महोत्सव में नैना देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को अष्टमी पूजन का आयोजन किया। सुबह भक्तों 108 कमल पुष्प, दूर्वा दीये, बेलपत्री से मां का अभिषेक किया। इसमें 108 दीये की आरती के साथ ही महिसासुर मर्दिनी को 108 कमल पुष्प, 108 दूब, 108 बेल पत्री अर्पित की। मुख्य पुजारी शुभ चक्रवर्ती ने पूजन कराया। शाम को डीएसए मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ़ सरस्वती खेतवाल ने किया। इस दौरान निशांत स्कूल, कला एवं संगीत शरदा संघ, मां सांस्कृतिक केंद्र हरतोली, कुमाउनी सांस्कृतिक दल राजस्थान की टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके बाद स्टार नाइट कार्यक्रम में लोक गायक ललित मोहन जोशी ओर बेबी प्रियंका के गीतों में दर्शक खूब झूमे। अध्यक्ष बहाद...