नैनीताल, सितम्बर 23 -- नैनीताल। नैनीताल में 10 अक्तूबर से कुमाऊं कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो रही है। विजेता टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता नगर पालिका कर्मचारी मनोरंजन क्लब की ओर से डीएसए मैदान में कराई जा रही है। सचिव बिलाल अली ने बताया कि भाग लेने की इच्छुक टीमों को पांच अक्तूबर तक आवेदन करना होगा। अब तक करीब 12 टीमें आवेदन कर चुकी हैं। आवेदन शुल्क पांच हजार रुपये रखा गया है। विजेता टीम को 50 हजार और उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन के लिए गोपाल सिंह नेगी, हंसा दत्त बहुगुणा, मोहम्मद आरिफ आदि जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...