नैनीताल, अप्रैल 26 -- नैनीताल। दिल्ली और गाजियाबाद से नैनीताल घूमने आईं दो महिला पर्यटकों के साथ होटल बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी शीतल ने तीन हजार रुपये और गाजियाबाद निवासी शिवानी ने 15 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान कर होटल में एडवांस बुकिंग कराई थी। लेकिन जब वे नैनीताल स्थित होटल पहुंचीं तो होटल कर्मचारियों ने किसी भी तरह की एडवांस बुकिंग से इनकार कर दिया। स्थिति स्पष्ट न होने पर दिल्ली निवासी महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने होटल कर्मियों को भी थाने बुलाकर दोनों पक्षों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि दोनों महिलाओं के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर ज...