हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नैनीताल के चूनाखान स्थित ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी में 13 से 19 सितंबर तक एशियन टेनिस फेडरेशन अंडर-14 बॉयज और गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को नैनीताल रोड स्थित एक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी गई। एकेडमी में 13 से 19 सितंबर तक एशियन टेनिस फेडरेशन अंडर-14 बॉयज और गर्ल्स का टूर्नामेंट होगा। टूर्नामेंट सचिव डीएस रावत ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए 161 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें कजाकिस्तान और जापान के विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके बाद चार से 10 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन सीनियर्स एमटी 200 टूर्नामेंट भी इसी एकेडमी में होगा। टूर्नामेंट में 30 से 75 वर्ष की आयु के 90 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। रावत...