हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने नैनीताल में हुई दुष्कर्म की घटना की निंदा की है। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह घटना शर्मसार करने वाली है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फस्र्वाण ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि सत्यापन अभियान में तेजी लाई जाए, जिससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। निंदा करने वालों में प्रदेश संयोजक धर्म यादव, पूरनलाल साह, रिषभ पाठक, राकेश, शकील अहमद, राजेन्द्र मुन्ना, अस्मित गुजराल, चमन गुप्ता, रामप्रसाद कश्यप, नुसरत सिद्दीकी, संजय वर्मा, अमरजीत सिंह, नितिन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...