नैनीताल, दिसम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में इस बार 22 से 25 दिसंबर तक विंटर कॉर्निवाल का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों, जनप्रतिनियों और आयोजन समिति की बैठक हुई। तय हुआ कि अब हर साल विंटर कॉर्निवल का आयोजन किया जाएगा। जल्द ही इसका कैलेंडर जारी किया जाएगा। नैनीताल में विंटर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विंटर कॉर्निवल का आयोजन किया जा रहा है। विधायक सरिता आर्या की अध्यक्षता में एडीएम विवेक राय ने पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, स्थानीय सांस्कृतिक दल, व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन की बैठक ली। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने पीपीटी के माध्यम से विंटर कॉर्निवल के कार्यक्रमों की सूची प्रस्तुत की। बताया कि 22 नवंबर को सुबह नौ बजे से नैनीताल से कैंची धाम तक ट्रैकिंग का आयोजन कर कॉर्...