नैनीताल, मई 18 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में अब रिक्शा और घोड़ा चालक ड्रेस कोड में नजर आएंगे। घोड़ा चालकों के लिए हरी तो रिक्शा चालकों के लिए लाल रंग की टी-शर्ट तय की गई है। नगर पालिका ने रविवार को रिक्शा और घोड़ा चालकों को टी-शर्ट वितरित की। इसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाना व अधिकृत चालकों की पहचान को सरल बनाना है। पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के हाथों 50 रिक्शा चालकों को लाल रंग की तथा 94 घोड़ा चालकों को हरे रंग की टीशर्ट प्रदान की गईं। उन्होंने बताया कि हर रिक्शा और घोड़ा चालक एक समान वेशभूषा में नजर आए और उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। उन्होंने कहा कि यह योजना नगर की छवि को अनुशासित, स्वच्छ और पर्यटक अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पालिका की ओर से...