नैनीताल, अगस्त 16 -- नैनीताल। जिले में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य व सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नैनीताल में हाईकोर्ट ने न्यायाधीशगणों ने तिरंगा फहराया| कलेक्ट्रेट परिसर में नैनीताल विधायक सरिता आर्य और डीएम वंदना की मौजूदगी में कार्यक्रम किया गया। जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई| साथ ही विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया| कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कमिश्नरी में तिरंगा फहराया। इसके अलावा विद्यालयों से छात्र- छात्राओं ने प्रभात फेरी, देशभक्ति गीतों और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को औ...