नैनीताल, नवम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में बॉक्सिंग रिंग स्थापित करने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला बॉक्सिंग संघ नैनीताल समेत कई संगठनों ने डीएम ललित मोहन रयाल को ज्ञापन सौंपा। संघ के सचिव नवीन टम्टा के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने कहा कि खेल विभाग ने एक बॉक्सिंग रिंग उपलब्ध कराया है, लेकिन इसे स्थापित करने को अब तक उपयुक्त स्थान निर्धारित नहीं हो पाया है। उन्होंने रिंग डीएसए खेल मैदान में स्थापित करने की मांग की। उन्होंने डीएम को बताया कि बॉक्सिंग रिंग उपलब्ध न होने से सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाएं प्रभावी प्रशिक्षण से वंचित हैं। इसके बावजूद खिलाड़ी राज्यीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिला बॉक्सिंग संघ नैनीताल एक पंजीकृ...