नैनीताल, मई 1 -- नैनीताल, संवाददाता। सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र रोहन बोरा ने बुधवार को बाइक समेत खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली। खाई में कूदने से पहले रोहन ने घटनास्थल की तस्वीर खींचकर अपने एक दोस्त को व्हाट्सएप पर भेजी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। खुर्पाताल बजून निवासी 16 वर्षीय रोहन बोरा बुधवार को स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटा था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह पंगोट-कुंजाखड़क मार्ग पर उसकी बाइक समेत खाई में शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बत...