हल्द्वानी, अगस्त 12 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में मंगलवार सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश जारी है। साथ ही कोहरा छाए रहने से मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंडक बढ़ गई है। लगातार हो रही वर्षा से नैनीझील लबालब भर गई है। सिंचाई विभाग की ओर से मानकों के अनुरूप जल निकासी की जा रही है। हालांकि, बारिश के चलते नालों के रास्ते झील में भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा पहुंच रहा है। इसे देखते हुए नगर पालिका की टीम रोजाना सफाई अभियान चलाकर झील की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में जुटी हुई है। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...