नैनीताल, अगस्त 6 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर में सुबह के समय तेज बारिश जारी रही और कोहरा भी छाया रहा। दोपहर में मौसम ने करवट बदली और हल्की धूप खिली रही। शाम के समय फिर से शहर में कोहरा छा गया। बीते 24 घंटों में शहर में 98.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते जिले के 21 मार्ग बाधित रहे। जिसमें क्वारब-भवाली-ज्योलीकोट, गर्जिया-बेतालघाट-खैरना राज्य मार्ग, सूखा-घोड़िया टापू मार्ग, पाटोड़ी-जोशीखोला-बेतालघाट मार्ग, तल्ला रामगढ़-रातीघाट मार्ग, हरतपा-तितोली मार्ग, भौर्सा-पिनरो मार्ग, हली-हरतपा मार्ग, फतेहपुर-बेल मार्ग, बिनकोट-चंद्रकोट मार्ग, भल्यूटी-भद्युनि मार्ग, तल्लीपाली-मल्लीपाली मार्ग, आंबेडकर-रिखौली मार्ग, रातीघाट-बुधलाकोट मार्ग, कांडा-डौन मार्ग, चमरियाल-लोहाली मार्ग, ढोलीगांव-कैड़ागांव मार्ग, हरीशताल मार्ग, देवीपुरा-सौड़ मार्ग, सलियाकोट...