नैनीताल, जुलाई 14 -- नैनीताल। सरोवरनगरी में सोमवार को दिनभर मौसम करवट बदलता रहा। इस दौरान सुबह बादलों के बीच कोहरे का डेरा रहा तो वहीं देर शाम गुनगुनी धूप भी निकल आई। लगातार बदल रहे मौसम के बीच ठंडक भी बनी हुई है। बीते 24 घंटों में शहर में 10.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। खराब मौसम के कारण सोमवार को जिले के चोपड़ा दुमगांव कूल मोटर मार्ग और भुजियाघाट सूर्या गांव मोटर मार्ग बाधित रहे। जिला मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नैनीताल में न्यूनतम तापमान 16 जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...