नैनीताल, मई 6 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी में मंगलवार को दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा। सुबह बादलों के बीच हल्की धूप भी खिली। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और कुछ देर हल्की बूंदाबांदी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। हालांकि फिर से मौसम सामान्य हो गया। इधर, शाम को मौसम ने फिर से करवट बदली और बादलों के साथ ही शहर में कोहरा छा गया और फिर से बारिश शुरू हो गई। बीते कुछ दिनों से जहां शहर में लगातार बादल और बारिश के चलते ठंड में बढ़ोतरी हुई है, वहीं मंगलवार सुबह धूप खिलने से मौसम सामान्य बने रहने की संभावना थी। दोपहर बाद मौसम का मिजाज फिर से बदल गया और बारिश के चलते फिर से ठंडक में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में भी मौसम सामान्य नहीं रहने वाला ...