नैनीताल, अगस्त 10 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार सुबह झमाझम बारिश के बाद दिनभर कोहरा छाया रहा। शाम को फिर बादल घिर आए और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बीते 24 घंटों में शहर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण पदमपुरी-बबियाड़ ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित रहा। जिला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...