नैनीताल, अगस्त 9 -- नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। बीते 24 घंटों में शहर में 35 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज बारिश के चलते पदमपुरी-बाबियाड़ और घोड़िया-हाल्सो मार्ग पर यातायात बाधित रहा। संबंधित विभाग मार्गों को खोलने में जुटा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...