नैनीताल, मई 11 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल और आसपास क्षेत्रों के पर्यटन कारोबार को राहत मिलने की उम्मीद है। वीकेंड पर रविवार को शहर में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। नैनीताल जू, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन, वुडलैंड वाटरफॉल, जीरो प्वाइंट, माल रोड में पर्यटक दिनभर चहलकदमी करते दिखाई दिए। नौकायन का लुत्फ लेने को भी भीड़ उमड़ी। अप्रैल तीसरे सप्ताह से नैनीताल की ओर पर्यटकों का आना कम होने लगा था। मई की शुरुआत में शहर में घटना के बाद होटल, होम स्टे लगभग खाली हो गए थे। इधर, भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद दूसरे राज्यों के पर्यटकों ने भी यहां आना बंद कर दिया था। जिसे होटल, रेस्टोरेंट समेत नौकायन कारोबार को बड़ा झटका लगा था। 15 मई से शुरू होने जा रहे पर्यटन सीजन पर भी बड़ी मार पड़ने की उम्मीद जताई जाने लगी थी। बीते वीकेंड को भी शहर क...