नैनीताल, जून 29 -- नैनीताल, संवाददाता। पर्यटन सीजन के अंतिम वीकेंड में रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी। मूसलाधार बारिश के बीच शहर के पर्यटक स्थलों पर रौनक छाई रही, जिससे पर्यटन करोबारियों के चेहरे खिले रहे। पर्यटकों ने छाता ओढ़कर नौकायन का लुत्फ उठाया। पर्यटन स्थल पंत पार्क, जू, केव गार्डन, बॉटेनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू आदि पर्यटकों से गुलजार रहे। पर्यटक बारिश में रंग-बिरंगी छाता व रेन कोट पहने घूमते दिखे। घने कोहरे में झील किनारे फोटो खींचते नजर आए। शहर की माल रोड, हिमालय दर्शन, बारापत्थर आदि सड़कें जाम से पटी रहीं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि सीजन के वीकेंड में शहर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है। यह वीकेंड सीजन का अंतिम वीकेंड है, जिसके बाद सीजन समाप्त हो जाएगा। जहां सीजन में ...