हल्द्वानी, मई 12 -- नैनीताल। नैनीताल की सब्जी मंडी में सोमवार को भारी संख्या में लोग सब्जियों की खरीदारी के लिए पहुंचे। खास बात यह रही कि बीते दिनों की तुलना में सब्जियों के दामों में औसतन 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। सब्जी विक्रेता करन मेहरा ने बताया कि आलू की कीमत 40 रुपये प्रति किलो से घटकर 20 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि प्याज 40 रुपये से घटकर 28 रुपये किलो और टमाटर 30 रुपये से घटकर 20 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, एक अन्य विक्रेता चंदन बिष्ट ने जानकारी दी कि मटर अब 120 रुपये की बजाय 60 रुपये प्रति किलो और गोभी 40 रुपये से घटकर 20 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। सब्जियों के दामों में आई इस गिरावट से आम लोगों को राहत मिली है और बाजार में रौनक भी देखने को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...