नैनीताल, अप्रैल 22 -- नैनीताल, संवाददाता। भूमियाधार क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्थानीय 40 वर्षीय अनूप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण भूमियाधार से मुख्य सड़क की ओर जा रहे थे। उन्होंने गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के पास अनूप कुमार को पड़ा देखा। शरीर पर चोट के कई निशान थे और वह खून से लथपथ था। ग्रामीणों के हिलाने-डुलाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई। तल्लीताल चौकी से एसआई सतीश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को बीडी पांडे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घ...