नैनीताल, मई 28 -- नैनीताल। मैत्री महिला संगठन की अगुवाई में बुधवार को विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीएम वंदना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 30 अप्रैल को शहर में उपजे तनाव और महिला विरोधी गतिविधियों में शामिल जोगों के खिलाफ अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी देने की मांग की गई। पूर्व में एसएसपी को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया था। इसमें शहर के संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग की गई थी। इसके अलावा शराब की दुकानों को धार्मिक और सामाजिक स्थानों से दूर स्थापित करने, अपराधी को ढूंढने के बहाने गरीब, मजदूर और अल्पसंख्यकों को परेशान न करने, सामाजिक और आर्थिक तौर पर प्रभावित बच्चों का चिह्नीकरण कर उनकी सुरक्षा और बेहतर भविष्य के लिए योजना बनाने की ...