हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- गरमपानी, संवाददाता। नैनीताल में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना रातीघाट के पास शनिवार शाम एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे में दो शिक्षक नेताओं और एक कर्मचारी नेता की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हैं। चारों शादी समारोह में शामिल अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहे थे। खैरना चौकी इंचार्ज हर्ष बहादुर पाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर सिंह भैंसोड़ा निवासी अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। पुष्कर भैंसोड़ा मिनिस्टीरियल कर्मचारियों के प्रदेश स्तरीय नेता और सुरेंद्र भंडारी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक के महामंत्री थे। गंभीर रूप से घायल दो शिक्षकों को 108 एंबुलेंस से ...