नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में बुधवार को सुबह के समय बारिश हुई। दिन में कुछ देर बादलों के बीच हल्की धूप भी खिली। वहीं, शाम के समय एक बार फिर शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते हल्की ठंड भी महसूस की गई। बीते 24 घंटों में शहर में 15 मिमी बारिश हुई है। बारिश के चलते जिले में एक राज्य मार्ग और सात ग्रामीण मार्ग बाधित रहे। जिसमें गर्जिया-बेतालघाट मार्ग, फतेहपुर-पीपल अड़िया मार्ग, सलियाकोट-अनर्पा, पंगोट-देचौरी, नाई-भुमका मार्ग, कसियालेख-बूढीबना मार्ग, ढोलीगांव-धेना मार्ग, फतेहपुर-बेल मार्ग शामिल रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दिनों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सिय...