नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल। भारत के पहले परम वीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा की स्मृति में नैनीताल छावनी क्षेत्र में उनके नाम पर समर्पित द्वार का सोमवार को उद्घाटन किया गया। यह द्वार उनकी अद्वितीय वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को समर्पित प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया है। समारोह के दौरान कर्नल पीएस अधिकारी कमांडिंग ऑफिसर आर्मी यूनिट और वरुण कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी नैनीताल छावनी परिषद ने द्वार का संयुक्त रूप से अनावरण किया। इस दौरान वक्ताओं ने मेजर सोमनाथ शर्मा के जीवन और बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह द्वार केवल एक स्थापत्य संरचना नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा और देशभक्ति का जीवंत प्रतीक है। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को मेजर शर्मा के अदम्य साहस और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...