नैनीताल, मई 27 -- नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव के मौके पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया गया। सुबह शनि पूजन के बाद पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने हवन यज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद सुदरकांड पाठ किया गया और दोपहर दो बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व सोमवार सुबह पूजन के बाद अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसके बाद खीर का भंडारा किया गया। यहां मंदिर के व्यवस्थापक हेम चंद्र जोशी, कपिल जोशी, हीरा रावत, ईश्वर तिवारी, पारस जोशी, विमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...