नैनीताल, जून 18 -- नैनीताल। मल्लीताल लकड़ी टाल में जल्द ही वेंडिंग जोन बनेगा। लंबे समय से वेंडिंग जोन बनाने के लिए पालिका की ओर से कवायद की जा रही थी। पालिका की ओर से शासन को भेजी गई 4.7 करोड़ की डीपीआर मंजूर हो गई है। नगर पालिका का कहना है कि बजट मिलते ही जल्द वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वेंडिंग जोन तीन मंजिला बनाया जाएगा और इसमें कुल 123 दुकानें बनाई जाएंगी। इसमें बिजली और पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वेंडिंग जोन बनने के बाद मल्लीताल पंत पार्क में फड़ लगाने वाले वेंडर्स को यहां शिफ्ट किया जाएगा। नगरपालिका के ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि वेंडिंग जोन के लिए 4.7 करोड़ की डीपीआर पास हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...