हल्द्वानी, दिसम्बर 20 -- नैनीताल। वीकेंड के चलते पर्यटकों की आमद में वृद्धि होने से पर्यटन नगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार रही ' सुबह से ही नौकायन के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी' शनिवार को वीकेंड के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही ' बोट स्टैंड पर सुबह से ही खिली धूप में नौकायन का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक कतार में खड़े रहे ' बोट स्टैंड के समीप रंग-बिरंगे कुमाऊंनी व कश्मीरी परिधान में पर्यटकों ने खूब फोटो भी खिंचाई' नाव चालक समिति के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते माह से लगातार वीकेंड में पर्यटकों की आमद में वृद्धि होने से कारोबार बेहतर हो रहा है ' सामान्य दिनों में जहां एक नाव चार से पांच चक्कर लगाती है तो वहीं वीकेंड में एक नाव 20 से 25 चक्कर लगा रही है '

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...