नैनीताल, फरवरी 22 -- नैनीताल, संवाददाता। वीकेंड पर नैनीताल सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार हो गया। जैसे ही सप्ताहांत की शुरुआत हुई, पर्यटकों का सैलाब नैनीताल समेत आसपास के पर्यटन स्थलों पर उमड़ पड़ा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं, जिससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। वीकेंड पर यहां की नौका सैर का आनंद लेने सैकड़ों सैलानी पहुंच गए। मालरोड पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जहां लोग चहलकदमी करते हुए खरीदारी और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेते नजर आए। भवाली की हरी-भरी वादियां, भीमताल की विशाल झील, मुक्तेश्वर की ऊंचाई से दिखने वाले हिमालय के विहंगम दृश्य और रामगढ़ का शांत वातावरण सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। कुछ पर्यटक परिवारों के साथ नैनीताल की वादियों में घूमने आए थे, तो कुछ दोस्तों के साथ एडवेंचर का आनंद ले रहे थ...