नैनीताल, अगस्त 11 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर में लावारिस कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग इनके हमले का शिकार बन रहे हैं। बीडी पांडे अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जुलाई तक 1103 लोग कुत्तों के काटने से घायल हुए हैं, जबकि लंगूर, बंदर, बिल्ली और चूहों के काटने के मामलों समेत इस साल अब तक कुल 1400 से अधिक लोगों को एंटीरेबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अस्पताल में रोज 4 से 5 लोग इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमा राठौर ने बताया कि लावारिस कुत्तों की संख्या अधिक है। उनकी संख्या कम करने को पालिका ने बधियाकरण के साथ हर वर्ष कुत्तों को एंटीरेबीज वैक्सीन भी दी जाती है। पालिका ने स्नोव्यू चुंगी क्षेत्र में शेल्टर हाउस भी बनाया था। हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते कार्य पूरा नहीं ह...