नैनीताल, जनवरी 29 -- नैनीताल। 38 वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार और सीधे प्रसारण के लिए नैनीताल के डीएसए मैदान में डोम प्रोजेक्शन स्थापित किया जा रहा है। आज गुरुवार से लोग डोम प्रोजेक्शन के माध्यम से 38 वें राष्ट्रीय खेलों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। प्रत्येक जिले और बड़े शहरों में बड़ी स्क्रीन लगाकर खेलों का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में डोम प्रोजेक्शन के जरिए खेलों का प्रसारण किया जा रहा है। इसमें लोग विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं देख सकेंगे। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद राष्ट्रीय खेल का प्रसारण दिखाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...