नैनीताल, दिसम्बर 28 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल और आसपास के क्षेत्र रविवार को भी पर्यटकों से भरे रहे। सड़कों पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दी। नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने शहर के स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटेनिकल गार्डन, वाटर फॉल, हनुमानगढ़ी और सरिताताल का दीदार किया। पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही इन पर्यटक स्थलों में बनी रही। मालरोड में भी चहल कदमी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही। नौका विहार करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा। शाम के समय सूर्यास्त का आनंद उठाने के लिए हनुमानगढ़ी क्षेत्र में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए थे। शहर के साथ साथ पंगोट, मुक्तेश्वर, रामगढ़, भीमताल, सातताल, कैंची धाम व भवाली में भी सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है। पर्यटन से जुड़े कारोबारियों की आय में वृद्धि हो रही है। पर्यटको न...