नैनीताल, अगस्त 27 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिससे दो युवकों के सिर फूट गए। राहगीरों ने बीच बचाव कर घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां उनके सिर में चार-चार टांके लगे। जानकारी के अनुसार, चार्टन लॉज निवासी पंकज कुमार अपने साथी भुवन चंद्र बुधलाकोटी के साथ अस्पताल के पीछे सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान वहीं से गुजर रहे चार्टन लॉज निवासी आसिफ अली का हाथ उनसे टकरा गया। इस पर कहासुनी हो गई और एक युवक ने जेब से हथियार निकाल दोनों पर हमला कर दिया। घटना के बाद लोग बीच बचाव को पहुंचे तो वह मौके से भाग गया। बाद में वह भी कुछ साथियों के साथ उपचार कराने अस्पताल पहुंच गया, जहां दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए। ...