हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान में कल 11 नवंबर से विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी डीएसए नैनीताल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता इस वर्ष स्वर्गीय कैलाश बिष्ट की याद में आयोजित किया जा रहा है। कैलाश बिष्ट एक उत्कृष्ट फुटबॉल और हॉकी के खिलाड़ी रह चुके हैं।डीएसए के फुटबॉल सचिव शैलेन्द्र बर्गली ने बताया कि टूर्नामेंट 11 नवंबर दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल और समाजसेवी कविता गंगोला करेंगी। उन्होंने डीएसए परिवार की ओर से सभी को टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...