नैनीताल, मई 5 -- नैनीताल। शहर में 100 वर्ग गज से कम के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटों/भूखंडों की जांच के लिए सोमवार को सत्यापन किया गया। जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में नैनीताल में 20 भवनों का निरीक्षण किया गया। अधिकांश लोगों के पास प्राधिकरण से स्वीकृति मानचित्र नहीं थे। न ही वे विक्रय पत्र दिखा सके। वहीं, भवाली क्षेत्र में 15 भूखंडों का सर्वे किया गया। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि संबंधित लोगों के खिलाफ उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन व विकास अधिनियम एवं उत्तराखंड भवन उप विधि का उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...