नैनीताल, अगस्त 13 -- नैनीताल, संवाददाता। भाजपा ने बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शहर में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या की अगुवाई में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। विधायक आर्या ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में जन-जागरूकता फैलाना है। कहा कि यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में आयोजित की जा रही है। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता के लिए सभी सैनिकों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया। जो देश की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करने का एक अवसर भी है। इस दौरान दर्जाधारी शांति मेहरा, सलाहकार मं...