नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल में भवाली डोब ल्वेशाल में 40 ग्रामीणों के बनाएं गए जॉब कार्ड भवाली। भीमताल रोड स्थित डोब ल्वेशाल ग्राम सभा में मनरेगा टीम ने 40 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाए। टीम ने बताया कि मनरेगा के कार्यो में जॉब कार्ड की जरूरत होती है। लाभार्थी परिवारो को इसका लाभ मिल पाएगा। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने बताया कि सरकार की सभी ग्रमीण योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किये जायेंगे। आगामी समय मे बैठकों व शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमारी शालिनी, समाजसेवी सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...