नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल, संवाददाता। दिल्ली के लालकिले के समीप कार में हुए धमाके के बाद नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसआई दीपक कार्की के नेतृत्व में टीम ने नयना देवी मंदिर, गुरुद्वारा, पंत पार्क, रिक्शा स्टैंड, मस्जिद तिराहा समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों की जांच की। इसके अलावा, बारापत्थर और तल्लीताल क्षेत्रों में पर्यटक वाहनों की चेकिंग के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी गई। खुफिया तंत्र भी सक्रिय है और बाहरी प्रदेशों से आए कारोबारियों व अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि जिले में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रही है। उन्होंने आम नाग...