नैनीताल, फरवरी 19 -- फोटो कार्रवाई :: - खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में की छापामारी - चाय की दुकान के लाइसेंस पर संचालित हो रही थी बेकरी - भोटिया मार्केट के एक रेस्टोरेंट में एक्सपायरी दूध मिला नैनीताल, संवाददाता। पर्यटन नगरी में सैलानियों से ही नहीं, स्थानीय लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका खुलासा बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की रेस्टोरेंट और बेकरी में छापेमारी के दौरान हुआ। टीम ने सभी पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार गहतोड़ी की अगुवाई में टीम ने बुधवार को शहर में निरीक्षण किया। भोटिया मार्केट में हार्ट रॉक रेस्टोरेंट में एक्सपायरी डेट का दूध बिकता मिला। रंगाई-पुताई के दौरान खाना तैयार किया जा रहा था। रेस्टोरेंट के लाइसेंस की अवधि भी पूरी हो चुकी थी। यह...