नैनीताल, जून 30 -- नैनीताल। नैनीताल में सोमवार को सुबह से रुक-रुककर बारिश के साथ घना कोहरा छाया रहा। वहीं, शाम के समय तेज हवाएं चलने से ठंडक में और इजाफा हुआ। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार चार ग्रामीण मार्ग फतेहपुर-पिपलिया मार्ग, फतेहपुर-बेल मार्ग, सरियाकोट-अनरसा मार्ग और हैड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़ मार्ग पूरी तरह बंद हैं। जिन्हें खोलने को लोनिवि और जिला प्रशासन ने जेसीबी लगाई है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नैनीताल का न्यूनतम तापमान 12, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान शहर में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...